राज्यसभा उपसभापति चुनावः एनडीए की ओर से JDU सांसद हरिवंश होंगे प्रत्याशी, 9 अगस्त को होगी वोटिंग 

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 6, 2018 17:15 IST2018-08-06T17:14:15+5:302018-08-06T17:15:59+5:30

बताया जा रहा है कि एनडीए की ओर से पत्याशी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद हरिवंश होंगे। वह अप्रैल 2014 में राज्यसभा के लिए बिहार से चुने गए थे।

deputy speaker of rajyasabha election: jdu mp harivansh will be nda candidate | राज्यसभा उपसभापति चुनावः एनडीए की ओर से JDU सांसद हरिवंश होंगे प्रत्याशी, 9 अगस्त को होगी वोटिंग 

राज्यसभा उपसभापति चुनावः एनडीए की ओर से JDU सांसद हरिवंश होंगे प्रत्याशी, 9 अगस्त को होगी वोटिंग 

नई दिल्ली, 06 अगस्तः राज्यसभा के उप-सभापति चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। इसकी घोषणा उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को शून्य काल के दौरान कर दी। उन्होंने कहा है कि चुनाव नौ अगस्त को कराया जाएगा। इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपने प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा दी है। 

बताया जा रहा है कि एनडीए की ओर से पत्याशी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद हरिवंश होंगे। वह अप्रैल 2014 में राज्यसभा के लिए बिहार से चुने गए थे। उनका कार्यकाल अप्रैल 2020 में पूरा होगा।  बता दें कि हरिवंश राय एक अखबार के संपादक रह चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में उपसभापति पी जे कुरियन की विदाई के बाद यह पद खाली हुआ है। वह कांग्रेस से थे। यह चुनाव पहले 29 जुलाई को ही होने वाले थे, लेकिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव व अन्य कार्यवाहियों के चलते यह टल गया था। चूंकि अब 10 अगस्त को संसद का मानसून सत्र समाप्त हो रहा है इस वजह से नौ अगस्त को चुनाव कराने के फैसला लिया गया है।

राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं, जिसमें फिलहाल यूपीए के पास कुल 70 सांसद हैं और एनडीए के पास 85। इसके अलावा 69 सांसद ऐसी पार्टियों के पास हैं जिनका इन दोनों से गठबंधन नहीं है। शिवसेना और जेडीयू को हटा दें तो बीजेपी के पास मदद के लिए निहारने को अन्नाद्रमुक, बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति जैसे दल हैं।

इधर, 51 सीटों वाली कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती सामने खड़ी हो गई है क्योंकि महागठबंधन के सभी दलों को एक साथ बनाए रखना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कई वाम दल विपक्ष को मज़बूत बना रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अनेक बीजेपी विरोधी दल हैं जिनका साथ कांग्रेस के लिए जरूरी है।

Web Title: deputy speaker of rajyasabha election: jdu mp harivansh will be nda candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे