'श्रेय लेने की दौड़ में नहीं, सीएम फडणवीस के साथ टीम की तरह काम कर रहे', जानिए एकनाथ शिंदे ने क्यों कही ऐसी बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2025 10:21 IST2025-09-07T10:18:40+5:302025-09-07T10:21:35+5:30

Maharashtra: पत्रकारों ने शिंदे से प्रश्न किया कि क्या ये विज्ञापन मुख्यमंत्री फडणवीस की खुद को मराठा आरक्षण के वास्तुकार के रूप में पेश करने का प्रयास है।

Deputy Chief Minister Eknath Shinde said Not in the race to take credit working as a team with the Chief Minister in Maharashtra | 'श्रेय लेने की दौड़ में नहीं, सीएम फडणवीस के साथ टीम की तरह काम कर रहे', जानिए एकनाथ शिंदे ने क्यों कही ऐसी बात

'श्रेय लेने की दौड़ में नहीं, सीएम फडणवीस के साथ टीम की तरह काम कर रहे', जानिए एकनाथ शिंदे ने क्यों कही ऐसी बात

Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति सहयोगियों के बीच काम का श्रेय लेने की कोई होड़ नहीं है और वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक टीम की तरह काम कर रहे हैं। शिंदे ने यह टिप्पणी शनिवार को प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित पूरे पेज के विज्ञापनों पर पूछे गए सवाल के जवाब में की। इन विज्ञापनों में केवल मुख्यमंत्री फडणवीस को दिखाया गया था।

एक विज्ञापन में फडणवीस को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिखाया गया था, जबकि दूसरे विज्ञापन में उन्हें दस दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा करते हुए दिखाया गया था।

दोनों विज्ञापनों के नीचे मराठी में ‘देवभाऊ’ लिखा हुआ था। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि ये विज्ञापन किसने दिए। शनिवार को ठाणे में एक सार्वजनिक समारोह से इतर पत्रकारों ने शिंदे से प्रश्न किया कि क्या ये विज्ञापन मुख्यमंत्री फडणवीस की खुद को मराठा आरक्षण के वास्तुकार के रूप में पेश करने का प्रयास है।

इस पर शिंदे ने कहा, ‘‘हम श्रेय लेने की होड़ में नहीं हैं...चाहे मराठा समुदाय हो या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय, उन्हें न्याय दिलाने का काम महायुति सरकार ने किया है। इस काम की स्वीकार्यता पिछले विधानसभा चुनाव में दिख गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब देवेंद्रजी और मैंने एक टीम के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू की है। आगे भी हमारा एजेंडा वही रहेगा -राज्य का विकास और गरीबों व ज़रूरतमंदों की मदद करना।’’

Web Title: Deputy Chief Minister Eknath Shinde said Not in the race to take credit working as a team with the Chief Minister in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे