Jharkhand: देवघर में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, निशिकांत दुबे का दावा- '18 कांवड़ियों की मौत'

By अंजली चौहान | Updated: July 29, 2025 09:23 IST2025-07-29T09:23:15+5:302025-07-29T09:23:30+5:30

Deoghar Road Accident: देवघर में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, एक पुलिस अधिकारी ने बताया।

Deoghar collision between bus and truck in Jharkhand Nishikant Dubey claims 18 Kanwariyas died | Jharkhand: देवघर में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, निशिकांत दुबे का दावा- '18 कांवड़ियों की मौत'

Jharkhand: देवघर में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, निशिकांत दुबे का दावा- '18 कांवड़ियों की मौत'

Deoghar Road Accident:झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास बड़ा सड़क हादसा होने से कई लोगों की मौत हो गई। हादसे में कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक के बीच टक्कर हुई है जिसमें पांच कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का दावा है कि हादसे में करीब 18 कांवड़ियों की जान चली गई है।

उन्होंने X पर पोस्ट किया, "मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में, श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान, बस और ट्रक दुर्घटना में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब कांवड़ियों से भरी एक बस, मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब 4.30 बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई।

दुमका क्षेत्र के महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, "देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी एक 32 सीटों वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।"

अधिकारी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।

सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया जा रहा है।

Web Title: Deoghar collision between bus and truck in Jharkhand Nishikant Dubey claims 18 Kanwariyas died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे