देवघर हवाई अड्डाः 12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, ट्वीट कर कहा-बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 11, 2022 19:28 IST2022-07-11T19:26:50+5:302022-07-11T19:28:11+5:30
देवघर हवाई अड्डे का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना पांच लाख से अधिक यात्रियों को संभालने के लिए सुसज्जित है।

पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को झारखंड में देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड की पावन नगरी देवघर आ रहे हैं। पीएम बहुप्रतीक्षित नव-निर्मित देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। बाबा बैद्यनाथ धाम को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
इसका निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना पांच लाख से अधिक यात्रियों को संभालने के लिए सुसज्जित है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नव-निर्मित देवघर हवाई अड्डे के बारे में ट्वीट किया और इस बात पर जोर दिया है कि यह इस क्षेत्र में बाबा बैद्यनाथ धाम-केंद्रित पर्यटन को कैसे बढ़ावा देगा।
Under UDAN scheme, more than 420 routes are operationalised as of June, 2022. More than 1 lakh 79 thousand flights have flown under this scheme. UDAN scheme has immensely benefited several sectors pan-India including Hilly States, North-Eastern region, and Islands.
— ANI (@ANI) July 11, 2022
रांची के बाद झारखंड का दूसरा हवाई अड्डा होगा। पीएम ने ट्वीट किया। पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को झारखंड में देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। 2014 से पहले, भारत में 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन 7 साल में 66 नए हवाई अड्डे स्थापित किए गए हैं। अप्रैल 2022 तक कुल 140 हवाई अड्डे बनाए जाएंगे।
पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा:PM pic.twitter.com/Ekq0oJLNvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022
पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को एम्स देवघर की नींव रखी थी। 2014 से पहले केवल 7 एम्स थे। पिछले 8 वर्षों के दौरान, 16 एम्स को मंजूरी दी गई है। इन 16 एम्स में से 10 नए एम्स में एमबीबीएस क्लास और ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई हैं। लिमिटेड आईपीडी सेवाओं को भी 6 एम्स में परिचालित किया गया है।
विमानन नियामक डीजीसीए ने 29 जून को झारखंड में नवनिर्मित हवाई अड्डे को एक हवाई अड्डा लाइसेंस प्रदान किया था। लाइसेंस को 3C से 4C में अपग्रेड किया गया है, जो एयरबस 321, बोइंग 737 प्रकार और समकक्ष विमान तक वाणिज्यिक संचालन की अनुमति देता है। इससे बैद्यनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को भी आसानी से संपर्क हो सकेगा।
The newly constructed airport at #Deoghar is a big boost to Baba Baidyanath Dham-centric tourism in the region. Jharkhand's second airport after Ranchi, will add to the prosperity of the state.#DeogharAirportpic.twitter.com/K9NSqdvYvG
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) July 10, 2022
UDAN योजना के तहत, जून, 2022 तक 420 से अधिक मार्गों का संचालन किया गया है। इस योजना के तहत 1 लाख 79 हजार से अधिक उड़ानें भरी गई हैं। UDAN योजना ने पहाड़ी राज्यों, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र और द्वीपों सहित अखिल भारतीय कई क्षेत्रों को अत्यधिक लाभान्वित किया है।