देवघर हवाई अड्डाः 12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, ट्वीट कर कहा-बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 11, 2022 19:28 IST2022-07-11T19:26:50+5:302022-07-11T19:28:11+5:30

देवघर हवाई अड्डे का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना पांच लाख से अधिक यात्रियों को संभालने के लिए सुसज्जित है।

Deoghar airport pm narendra modi 12 july Jharkhand baba shiv ki nagri foundation stone 25 May 2018 | देवघर हवाई अड्डाः 12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, ट्वीट कर कहा-बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा...

पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को झारखंड में देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी।

Highlightsबाबा बैद्यनाथ धाम-केंद्रित पर्यटन को कैसे बढ़ावा देगा।रांची के बाद झारखंड का दूसरा हवाई अड्डा होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड की पावन नगरी देवघर आ रहे हैं। पीएम बहुप्रतीक्षित नव-निर्मित देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। बाबा बैद्यनाथ धाम को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। 

इसका निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना पांच लाख से अधिक यात्रियों को संभालने के लिए सुसज्जित है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नव-निर्मित देवघर हवाई अड्डे के बारे में ट्वीट किया और इस बात पर जोर दिया है कि यह इस क्षेत्र में बाबा बैद्यनाथ धाम-केंद्रित पर्यटन को कैसे बढ़ावा देगा।

रांची के बाद झारखंड का दूसरा हवाई अड्डा होगा। पीएम ने ट्वीट किया। पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को झारखंड में देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। 2014 से पहले, भारत में 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन 7 साल में 66 नए हवाई अड्डे स्थापित किए गए हैं। अप्रैल 2022 तक कुल 140 हवाई अड्डे बनाए जाएंगे।

पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को एम्स देवघर की नींव रखी थी। 2014 से पहले केवल 7 एम्स थे। पिछले 8 वर्षों के दौरान, 16 एम्स को मंजूरी दी गई है। इन 16 एम्स में से 10 नए एम्स में एमबीबीएस क्लास और ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई हैं। लिमिटेड आईपीडी सेवाओं को भी 6 एम्स में परिचालित किया गया है।

विमानन नियामक डीजीसीए ने 29 जून को झारखंड में नवनिर्मित हवाई अड्डे को एक हवाई अड्डा लाइसेंस प्रदान किया था। लाइसेंस को 3C से 4C में अपग्रेड किया गया है, जो एयरबस 321, बोइंग 737 प्रकार और समकक्ष विमान तक वाणिज्यिक संचालन की अनुमति देता है। इससे बैद्यनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को भी आसानी से संपर्क हो सकेगा।

UDAN योजना के तहत, जून, 2022 तक 420 से अधिक मार्गों का संचालन किया गया है। इस योजना के तहत 1 लाख 79 हजार से अधिक उड़ानें भरी गई हैं। UDAN योजना ने पहाड़ी राज्यों, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र और द्वीपों सहित अखिल भारतीय कई क्षेत्रों को अत्यधिक लाभान्वित किया है।

Web Title: Deoghar airport pm narendra modi 12 july Jharkhand baba shiv ki nagri foundation stone 25 May 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे