उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर छाया रहेगा घना कोहरा
By भाषा | Updated: January 19, 2021 16:10 IST2021-01-19T16:10:43+5:302021-01-19T16:10:43+5:30

उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर छाया रहेगा घना कोहरा
लखनऊ, 19 जनवरी पिछले 24 घंटो में प्रदेश के कुछ हिस्सों में कही हल्का तो कही घना कोहरा छाया रहा ।
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक बरेली, मुरादाबाद आगरा, मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गयी जबकि प्रयागराज और गोरखपुर में तापमान सामान्य से कम रहा।
प्रदेश में सबसे कम तापमान इटावा में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सर्वाधिक तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस बलिया में रहा ।
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में आम तौर पर मौसम खुश्क रहेगा और प्रदेश में कही हल्का तो कही घना कोहरा छाया रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।