दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:56 IST2021-12-20T18:56:56+5:302021-12-20T18:56:56+5:30

Dengue death toll rises to 17 in Delhi | दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई

दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर दिल्ली में दो और लोगों की डेंगू से मौत हो जाने के साथ मच्छरों से फैलने वाले इस रोग से राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम(एसडीएमसी) की एक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

साथ ही, डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 9,400 से अधिक पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या 2016 के बाद सबसे अधिक है। 2016 में डेंगू के कारण 10 लोगों की मौत हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले एक सप्ताह के दौरान डेंगू के 150 नए मामले सामने आए।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में इस साल 18 दिसंबर तक डेंगू के कुल 9,414 मामले और 17 मौतें दर्ज की गई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्र्रीय राजधानी में 2020 में डेंगू के 1072, 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726, 2016 में 4431 मामले आए थे।

इसमें बताया गया है कि शहर में 2015 में यह संख्या 10,600 के आंकड़े को पार कर गई थी, जो राष्ट्रीय राजधानी में 1999 के बाद से इस रोग का सबसे बड़ा प्रकोप था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dengue death toll rises to 17 in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे