मथुरा के गांव में बच्चों की मौत का कारण डेंगू, लखनऊ से पहुंचे विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: August 26, 2021 16:14 IST2021-08-26T16:14:54+5:302021-08-26T16:14:54+5:30

Dengue cause of death of children in Mathura village, experts arrived from Lucknow | मथुरा के गांव में बच्चों की मौत का कारण डेंगू, लखनऊ से पहुंचे विशेषज्ञ

मथुरा के गांव में बच्चों की मौत का कारण डेंगू, लखनऊ से पहुंचे विशेषज्ञ

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह ब्लॉक के कोह गांव में चार दिन में आठ बच्चों की अज्ञात बुखार से हुई मृत्यु के मामले में जांच रिपोर्ट से पता लगा है कि बच्चों की मौत डेंगू बुखार के चलते हुई है। बड़ी तादाद में बच्चों की आकस्मिक मौत की जानकारी मिलने के बाद जिला मुख्यालय पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लिए गए नमूनों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों की टीमें गांव में ही शिविर लगाकर इलाज कर रही हैं तथा सभी मरीजों के नमूने लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है, जिसका कारण वहां व्याप्त गंदगी हो सकती है। इसलिए बड़े पैमाने पर सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। कोह में अब तक 429 व जचौंदा गांव में 35 मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि स्थिति की जानकारी मिलने पर दो स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास सिंघल व डॉ. शमी उल्लाह खान मथुरा भेजे गए हैं जो गांव में ही रहकर कार्य कर रहे हैं। कोह के अलावा आसपास के गांव मिर्जापुर, गोकुलपुर और पिपरोठ आदि में भी ओपीडी चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया, इनके अलावा गोवर्धन ब्लॉक के गांव जचौंदा में भी बुखार के प्रकोप के कारण सफाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dengue cause of death of children in Mathura village, experts arrived from Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department