गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे

By भाषा | Published: October 16, 2021 12:06 PM2021-10-16T12:06:45+5:302021-10-16T12:06:45+5:30

Dengue cases increasing rapidly in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे

गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे

नोएडा, 16 अक्टूबर जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई है। यहां बीते आठ दिन में डेंगू के मामले दोगुने हो गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि यहां डेंगू के 15 नए मरीज मिले थे और मरीजों की कुल संख्या शुक्रवार को 193 हो गई थी। शर्मा ने बताया कि शनिवार को नए मरीज मिलने से डेंगू के मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई है।

शर्मा ने बताया कि 16 सितंबर तक जनपद में डेंगू के 11 मरीज मिले थे, एक अक्टूबर तक यह संख्या 49 पर पहुंच गई। इसके बाद 8 अक्टूबर को मरीजों की संख्या 100 हो गई और 16 अक्टूबर तक यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dengue cases increasing rapidly in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे