आतंकवादी घटनाओं को लेकर कई जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
By भाषा | Updated: October 19, 2021 01:15 IST2021-10-19T01:15:38+5:302021-10-19T01:15:38+5:30

आतंकवादी घटनाओं को लेकर कई जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
जम्मू, 18 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या के खिलाफ कई राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने सोमवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
भाजपा की युवा शाखा, शिवसेना, डोगरा फ्रंट, जगती फ्रंट और बजरंग दल समेत कई संगठनों ने जम्मू के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किए।
इस महीने घाटी में आतंकवादियों द्वारा अब तक 11 आम नागरिकों की हत्या की जा चुकी है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने भारत में आतंकवाद का समर्थन करने और उसे बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।