पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिये सभी जिला मुख्यालयों के करीब विकसित होंगे प्रदर्शन-वन

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:19 IST2021-06-25T20:19:39+5:302021-06-25T20:19:39+5:30

Demonstration forest will be developed near all district headquarters to promote plantation | पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिये सभी जिला मुख्यालयों के करीब विकसित होंगे प्रदर्शन-वन

पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिये सभी जिला मुख्यालयों के करीब विकसित होंगे प्रदर्शन-वन

रायपुर, 25 जून छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकारी देने के लिए सभी जिला मुख्यालयों के करीब 10 एकड़ भूमि में प्रदर्शन वन निर्मित करने का फैसला किया है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के प्रावधान और फायदों की जानकारी देने तथा लोगों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के निकट प्रदर्शन-वन विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को सभी जिला मुख्यालयों के आसपास कम से कम 10 एकड़ की शासकीय भूमि चिन्हांकित करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन प्रदर्शन-वनों के माध्यम से इस योजना के प्रावधानों और फायदों के बारे में लोग जानकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि चिन्हांकित भूमि पर इमारती तथा अन्य प्रजातियों के वृक्षों के रोपण के साथ-साथ औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसमें वन और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ही कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की सहायता लेने तथा सभी प्रजातियों के वृक्षारोपण से होने वाले आर्थिक लाभ का विवरण भी वहां प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इससे आगामी वर्षों में निजी क्षेत्र के लोगों को भी वाणिज्यिक वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने तथा इसके माध्यम से किसानों को आय का नया जरिया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस महीने की एक तारीख से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वह धान फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तब उन्हें आगामी तीन वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इसी तरह ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाएगा, तब एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि भी हो सकेगी।

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है, तब पंचायत की तरह ही संबंधित समिति को एक वर्ष बाद 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत वृक्षों को काटने व विक्रय का अधिकार संबंधित समिति को दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration forest will be developed near all district headquarters to promote plantation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे