शादी-विवाह आयोजनों के लिए और छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन

By भाषा | Updated: June 29, 2021 15:44 IST2021-06-29T15:44:12+5:302021-06-29T15:44:12+5:30

Demonstration demanding more discounts for wedding events | शादी-विवाह आयोजनों के लिए और छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन

शादी-विवाह आयोजनों के लिए और छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन

जयपुर, 29 जून शादी-विवाह के आयोजनों से जुड़े टैंट डीलरों, बैंड बाजे वालों व अन्य लोगों ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया। ये लोग राज्य सरकार से विवाह के आयोजनों के लिए और अधिक छूट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 3.0 के तहत एक जुलाई से मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल व हॉटल परिसर आदि में शादी समारोह के लिए अधिकतम 40 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी। इसमें 25 आयोजनकर्ता का परिवार व अतिथि होंगे जबकि 10 बैण्ड-बाजे वाले एवं 5 अन्य लोगों को छूट होगी। विवाह से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात-निकासी, प्रीतिभोज आदि की अनुमति नहीं होगी।

इन लोगों ने जयपुर में स्टैचू सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया। राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के चेयरमैन रवि जिंदल ने कहा, ‘‘ राजस्थान से कोरोना लगभग जा चुका है और सरकार विवाह उद्योग से जुड़े पांच लाख व्यापारियों के 25-30 लाख लोगों की रोज़ी-रोटी ख़त्म कर रही है। सरकार को प्रतिबंध हटाने चाहिए।'

इस धरना प्रदर्शन में टैंट, लाइट जेनरेटर, फूल, डीजे साउंड, घोड़ी, कैटरिंग आदि क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration demanding more discounts for wedding events

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे