'Pak में अल्पसंख्यकों पर जुल्म के खिलाफ प्रदर्शन करें' पढ़ें कर्नाटक में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

By स्वाति सिंह | Updated: January 2, 2020 16:20 IST2020-01-02T16:20:14+5:302020-01-02T16:20:14+5:30

पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस और उसके सहयोगी धार्मिक आधार पर उत्पीड़न को रोकने और महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए उठाये गए कदमों के खिलाफ रैलियां निकालते हैं और प्रदर्शन करते हैं।

'Demonstrate against atrocities on minorities in Pak' read 10 big things of PM Modi's speech in Karnataka | 'Pak में अल्पसंख्यकों पर जुल्म के खिलाफ प्रदर्शन करें' पढ़ें कर्नाटक में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने सवाल किया कि जो सीएए के खिलाफ हैं वे पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे हैं?

Highlightsपीएम मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी।पीएम मोदी ने कहा कि उनकी रक्षा करना देश की जिम्मेदारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी। नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज कई साल के बाद यहां आने का मौका मिला है, लेकिन श्री श्री शिवकुमार स्वामी की कमी महसूस हो रही है।

1-पीएम मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी।

2-पीएम ने कहा कि आज कई साल के बाद यहां आने का मौका मिला है, लेकिन श्री श्री शिवकुमार स्वामी की कमी महसूस हो रही है।

3-पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस और उसके सहयोगी धार्मिक आधार पर उत्पीड़न को रोकने और महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए उठाये गए कदमों के खिलाफ रैलियां निकालते हैं और प्रदर्शन करते हैं।

4-पीएम मोदी ने सवाल किया कि जो सीएए के खिलाफ हैं वे पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे हैं? मोदी ने सवाल किया कि उन्हें ऐसा करने से कौन सी बात रोकती है। 

5-पीएम मोदी ने सीएए का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि इसे संसद द्वारा एक ऐतिहासिक कदम के तहत पारित किया गया था लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी और उनकी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी द्वारा निर्मित तंत्र अब इस संस्थान के ही खिलाफ हैं। 

6-उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भागने वाले हिंदुओं, ईसाइयों और सिखों को भारत ‘‘उनके भाग्य’’ पर नहीं छोड़ सकता। 

7-पीएम मोदी ने कहा कि उनकी रक्षा करना देश की जिम्मेदारी है। मोदी ने कहा कि यह प्रयास विशेष तौर पर पाकिस्तान में दलितों और आदिवासियों की रक्षा करने का है। 

8-प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करना जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अनिश्चितता समाप्त करने की दिशा में एक कदम है। 

9-पीएम मोदी ने कहा 'पाकिस्तान धार्मिक आधार पर बना था और इसके चलते हिंदुओं, सिखों, जैनों और ईसाइयों जैसे अल्पसंख्यकों पर वहां अत्याचार बढ़ गए हैं। लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते।'

10- पीएम मोदी ने सीएए के विरोध को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पाकिस्तान में क्रूर व्यवहार और प्रताड़ना झेलने वालों को राहत देने के खिलाफ हैं। 
 

Web Title: 'Demonstrate against atrocities on minorities in Pak' read 10 big things of PM Modi's speech in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे