चेन्नई और कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए यात्री जहाज सेवा शुरू करने की मांग

By भाषा | Published: September 4, 2021 12:48 PM2021-09-04T12:48:13+5:302021-09-04T12:48:13+5:30

Demand to start passenger ship service from Chennai and Kolkata to Port Blair | चेन्नई और कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए यात्री जहाज सेवा शुरू करने की मांग

चेन्नई और कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए यात्री जहाज सेवा शुरू करने की मांग

अंडमान और निकोबार के सांसद कुलदीप राय शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से उच्च हवाई किराये के कारण मुख्य भूभाग पर फंसे द्वीप के नागरिकों को वापस लाने के लिए चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर और कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर के बीच यात्री जहाज चलाने की मांग की। अंडमान और निकोबार प्रशासन के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसद ने कहा कि चेन्नई और कोलकाता में फंसे कई द्वीपवासियों ने उन्हें सूचित किया है कि चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर और कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर के बीच हवाई किराया अधिक होने के कारण वे पोर्ट ब्लेयर नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय के कर्मियों ने जांच में पाया गया कि चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर का हवाई किराया सितंबर में 8,000 से 29,000 रुपये के बीच है। इसी तरह कोलकाता और पोर्ट ब्लेयर के बीच किराया 10,000 से 28,000 रुपये के बीच है जिसे खासतौर से कम आय वाले समूह के लोग वहन नहीं कर सकते। सांसद ने कहा कि मुख्य भूभाग से किसी यात्री जहाज के न होने के कारण ये लोग पोर्ट ब्लेयर के लिए जहाज सेवा का लाभ नहीं उठा सकते। उनके लिए मुख्य भूभाग में रहना और किराया कम होने का इंतजार करना संभव नहीं है क्योंकि हर दिन महंगाई बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand to start passenger ship service from Chennai and Kolkata to Port Blair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nicobar