मेरठ का नाम पंडित नाथूराम गोडसे नगर रखने की मांग, यूपी सरकार ने डीएम से मांगा जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 14:05 IST2019-12-17T14:05:53+5:302019-12-17T14:05:53+5:30

इससे पूर्व योगी सरकार मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर चुकी है।

Demand to name Meerut as Pandit Nathuram Godse Nagar, UP government asks DM | मेरठ का नाम पंडित नाथूराम गोडसे नगर रखने की मांग, यूपी सरकार ने डीएम से मांगा जवाब

फाइल फोटो

Highlightsपिछले चार महीने में तीन बार इन जिलाधिकारियों को रिमाइंडर भेजा जा चुका है।यूपी के मेरठ जिले का नाम बदलने की मांग लंबे समय से हो रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ जिले का नाम बदलकर पंडित नाथूराम गोडसे नगर रखने के बाबत जिलाधिकारियों से तत्काल जवाब मांगा है। राजस्व विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के नाम बदलने के मामले में तीनों जिलों जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है।

टाइम ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, पिछले चार महीने में तीन बार इन जिलाधिकारियों को रिमाइंडर भेजा जा चुका है। यूपी के मेरठ जिले का नाम बदलने की मांग लंबे समय से हो रही है। एक अधिकारी के बताया कि जल्द इस मामले का निस्तारण करना जरूरी है नहीं तो ये लंबित मामले हो जाएंगे। अधिकारी के अनुसार उन्हें सीएम द्वारा समीक्षा बैठकों में स्पष्टीकरण देना होता है। जब भी नाम बदलने से जैसे मसले सामने आते हैं तो सरकार जिला प्रशासन से राय मांगती है और ऐतिहासिक तथ्यों और अन्य विचारों के आधार पर ही निर्णय लेती है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक हापुड़ जिलाम प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ के नाम पर जिला का नाम बदलने का अनुरोध ठुकरा दिया है। योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ गोरखपुर से सांसद भी रह चुके हैं। 

Web Title: Demand to name Meerut as Pandit Nathuram Godse Nagar, UP government asks DM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे