'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग

By भाषा | Updated: May 25, 2021 00:42 IST2021-05-25T00:42:30+5:302021-05-25T00:42:30+5:30

Demand to ban 'The Family Man 2' web series | 'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग

'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग

चेन्नई, 24 मई तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि वह अमेजन प्राइम पर 'द फैमिली मैन 2' के प्रदर्शन को रोकने या इसपर प्रतिबंध लगाने के लिये तत्काल कार्रवाई करे।

राज्य सरकार का कहना है कि इस फिल्म में ईलम तमिलों को ''बेहद आपत्तिजनक तरीके'' से दर्शाया गया है।

तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री टी एम थंगाराज ने दावा किया कि इस धारावाहिक में ''निंदनीय, अनुचित और दुर्भावनापूर्ण सामग्री'' है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी ट्रेलर में श्रीलंका में ईलम तमिलों के ऐतिहासिक संघर्ष को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है।

मंत्री ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा, ''मैं आपको बताना चाहता हूं कि उपरोक्त धारावाहिक से न केवल ईलम तमिलों बल्कि तमिलनाडु के लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं और यदि इसे प्रसारित करने की अनुमति दी गई तो यह राज्य में सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand to ban 'The Family Man 2' web series

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे