UP Ki Taja Khabar: अस्पताल में जमात के सदस्यों ने की नॉनवेज की मांग, वार्ड ब्वाय से की हाथापाई: अधिकारी

By भाषा | Updated: April 26, 2020 21:42 IST2020-04-26T21:38:48+5:302020-04-26T21:42:50+5:30

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज की प्रधानाध्यापक डॉ. आरती लालचंदानी ने बताया कि जमात के सदस्यों को खाना देने के लिए वार्ड ब्वाय तीसरी मंजिल पर स्थित कोविड-19 पृथक वार्ड में गया लेकिन जमात के सदस्यों ने खाना खाने से इंकार कर दिया और नॉनवेज की मांग करने लगे।

Demand of non-members of Jamaat members in hospital, scuffle with ward boy: officer | UP Ki Taja Khabar: अस्पताल में जमात के सदस्यों ने की नॉनवेज की मांग, वार्ड ब्वाय से की हाथापाई: अधिकारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजमात के सदस्यों ने कहा कि खाने का ‘मेन्यू’ हर दिन बदला जाना चाहिए क्योंकि वे शाकाहार खा खाकर बोर हो गये हैं।वार्ड ब्वाय किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागा लेकिन जमात के सदस्य उसका पीछा करते हुए नीचे उतर आये।

कानपुर: लाला लाजपत राय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किये गए कोरोना वायरस संक्रमित तबलीगी जमात के सदस्य खाने में 'नॉनवेज' मांग रहे हैं। जमात के सदस्यों ने खाना देने गये वार्ड ब्वाय से हाथापाई भी की। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि जमात के सदस्यों को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है लेकिन वे उसे खाने से साफ मना कर रहे हैं और नॉनवेज (मांसाहार) की मांग कर रहे हैं। लाला लाजपत राय अस्पताल गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज से सम्बद्ध है। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज की प्रधानाध्यापक डा. आरती लालचंदानी ने बताया कि जमात के सदस्यों को खाना देने के लिए वार्ड ब्वाय तीसरी मंजिल पर स्थित कोविड-19 पृथक वार्ड में गया लेकिन जमात के सदस्यों ने खाना खाने से इंकार कर दिया और नॉनवेज की मांग करने लगे।

उन्होंने बताया कि जमात के सदस्यों ने कहा कि खाने का ‘मेन्यू’ हर दिन बदला जाना चाहिए क्योंकि वे शाकाहार खा खाकर बोर हो गये हैं। डॉ. आरती ने बताया कि जब जमात के सदस्यों को नॉनवेज खाना नहीं मिला तो उन्होंने प्रोटीन से भरपूर भोजन को फर्श पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि जमात के सदस्यों ने वार्ड ब्वाय से हाथापाई की। वार्ड ब्वाय किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागा लेकिन जमात के सदस्य उसका पीछा करते हुए नीचे उतर आये।

इसके बाद वार्ड ब्वाय ने पूरी बात अधिकारियों को बतायी, जिन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। डा. आरती ने आरोप लगाया कि 70 में से जमात के 15 या 20 सदस्यों की हरकतों से पूरा अस्पताल प्रशासन और कर्मचारी परेशान हैं। अब तय किया गया है कि जमात के सदस्यों को पुलिस की मौजूदगी में खाना दिया जाएगा।  

Web Title: Demand of non-members of Jamaat members in hospital, scuffle with ward boy: officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे