किसानों से सिंघू बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का एक रास्ता खाली करने की मांग

By भाषा | Published: June 20, 2021 08:18 PM2021-06-20T20:18:35+5:302021-06-20T20:18:35+5:30

Demand from farmers to clear a path of road connecting Singhu border | किसानों से सिंघू बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का एक रास्ता खाली करने की मांग

किसानों से सिंघू बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का एक रास्ता खाली करने की मांग

चंडीगढ़, 20 जून हरियाणा के सोनीपत में करीब 20 गांवों के लोगों ने ''महापंचायत'' कर केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से उनके इलाकों को दिल्ली के सिंघू बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का एक रास्ता खाली करने की मांग की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले रामफल सरोहा ने सोनीपत के सेरसा में पत्रकारों से कहा, ''नौकरी के सिलसिले में यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्यूशन और कोचिंग के लिए जाने वाले छात्र भी प्रभावित होते हैं। औद्योगिक इकाइयों और कई दुकानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हमें किसानों से कोई समस्या नहीं है, हम उनके खिलाफ नहीं हैं लेकिन नागरिक होने के नाते हमें भी समान अधिकार हैं।''

सरोहा ने कहा, ''प्रदर्शनकारियों ने पिछले सात महीनों से पूरी सड़क अवरुद्ध कर रखी है। हम मांग कर रहे हैं कि इसके एक तरफ का रास्ता साफ किया जाए क्योंकि इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।''

सरोहा ने कहा कि उन्होंने किसानों को उनकी मांग पूरी करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो दिल्ली में और भी बड़ी महापंचायत होगी, जिसमें कुंडली, नरेला और हरियाणा और दिल्ली के आसपास के इलाकों के 100 से ज्यादा गांव हिस्सा लेंगे।

सरोहा ने कहा कि कुंडली सीमा से सटे हरियाणा के करीब 15 गांवों और सिंघू बार्डर के पास दिल्ली के पांच गांवों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand from farmers to clear a path of road connecting Singhu border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे