बाढ़ के कारण हुए नुकसान के लिए भारत सरकार से 757 करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग

By भाषा | Updated: November 3, 2021 18:06 IST2021-11-03T18:06:21+5:302021-11-03T18:06:21+5:30

Demand for assistance of Rs 757 crore from the Government of India for the damage caused due to floods | बाढ़ के कारण हुए नुकसान के लिए भारत सरकार से 757 करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग

बाढ़ के कारण हुए नुकसान के लिए भारत सरकार से 757 करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग

जयपुर, तीन नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021 में मानसून के दौरान अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण फसलों, जान-माल और मकानों आदि को हुए नुकसान से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए भारत सरकार से 757 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि मांगी है।

गहलोत ने इसके लिए आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से भेजे जाने वाले ज्ञापन का अनुमोदन कर दिया है।

एक सरकारी बयान के अनुसार, प्रस्तावित ज्ञापन के अनुसार, मानसून सीजन 2021 में अत्यधिक बारिश से आयी बाढ़ आदि आपदाओं के कारण प्रदेश के 7 जिलों के 3,704 गाँवों में 12.11 लाख काश्तकार प्रभावित हुए हैं। इस आपदा में फसलों की खराबी के अतिरिक्त मानव क्षति, पशुधन की हानि के साथ-साथ मकानों और सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को भी नुकसान हुआ है। प्रभावित जिलों से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार से अतिरिक्त सहायता की माँग करते हुए ज्ञापन तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री की ओर से अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार, फसलों को हुए नुकसान के क्रम में सर्वाधिक लगभग 443 करोड़ रुपए की सहायता कृषि आदान अनुदान के लिए माँगी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand for assistance of Rs 757 crore from the Government of India for the damage caused due to floods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे