प्रदूषण से मुकाबला करने के लिए 30 सितंबर तक तैयार होगी दिल्ली की ‘शीतकालीन कार्य योजना’

By भाषा | Updated: September 9, 2021 16:08 IST2021-09-09T16:08:01+5:302021-09-09T16:08:01+5:30

Delhi's 'Winter Action Plan' to be ready by September 30 to combat pollution | प्रदूषण से मुकाबला करने के लिए 30 सितंबर तक तैयार होगी दिल्ली की ‘शीतकालीन कार्य योजना’

प्रदूषण से मुकाबला करने के लिए 30 सितंबर तक तैयार होगी दिल्ली की ‘शीतकालीन कार्य योजना’

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की ‘शीतकालीन कार्य योजना’ (विंटर एक्शन प्लान) 30 सितंबर तक तैयार हो जाएगी। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, पर्यावरण और वन विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राय ने कहा कि यह योजना 10 सूत्रों पर केंद्रित होगी जिसमें पराली जलाना, ज्यादा प्रदूषण वाली जगह, स्मॉग टावर और वाहनों तथा धूल से होने वाला प्रदूषण शामिल है।

उन्होंने कहा कि योजना तैयार करने के वास्ते सुझाव लेने के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ 14 सितंबर को एक समीक्षा बैठक की जाएगी जिसमें नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली यातायात पुलिस, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग शामिल होगा।

मंत्री ने कहा कि योजना 30 सितंबर तक पूरी होगी और इसके लिए अधिकारियों का एक दल बनाया जाएगा जो प्रदूषण कम करने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ बातचीत करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's 'Winter Action Plan' to be ready by September 30 to combat pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे