दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस परिवहन प्रणाली की परिकल्पना

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:17 IST2021-06-09T20:17:32+5:302021-06-09T20:17:32+5:30

Delhi's master plan 2041 envisages a transport system equipped with state-of-the-art technology | दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस परिवहन प्रणाली की परिकल्पना

दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस परिवहन प्रणाली की परिकल्पना

नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 में सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस परिवहन प्रणाली की परिकल्पना की गई है जिसमें उच्च गति की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए रणनीतिक कॉरिडोर से लेकर ऐतिहासिक रिंग रेल नेटवर्क के पुनर्विकास तक की बातें शामिल हैं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि मास्टर प्लान का मसौदा डीडीए की वेबसाइट पर आम जनता के सुझावों और आपत्तियों के लिए उपलब्ध है।

मसौदे में कहा गया है कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को संस्थागत स्तर पर, स्थानिक स्तर पर तथा प्रणालीगत स्तर पर आगे और एकीकृत किए जाने की आवश्यकता है जिससे कि लोग बाधा रहित यात्रा अनुभव प्राप्त कर सकें।

इसमें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस परिवहन प्रणाली की परिकल्पना की गई है जिसमें उच्च गति की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए रणनीतिक कॉरिडोर से लेकर ऐतिहासिक रिंग रेल नेटवर्क के पुनर्विकास तक की बातें शामिल हैं।

मसौदे में कहा गया है कि नगरीय परिवहन का सभी स्तरों पर एकीकरण करने के लिए एक समग्र गतिशीलता योजना (सीएमपी) तैयार की जाएगी।

अगले 20 साल के मास्टर प्लान के मसौदे में क्षेत्रीय गंतव्यों से उच्च गति कनेक्टिविटी में सुधार और शहर में यातयात भीड़ को कम करने जैसी चीजों पर जोर दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि रणनीतिक लिंक मार्गों को ‘‘ट्रांजिट प्राथमिकता कॉरिडोर’’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's master plan 2041 envisages a transport system equipped with state-of-the-art technology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे