लाइव न्यूज़ :

दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘गंभीर’: केजरीवाल

By भाषा | Updated: February 27, 2021 21:14 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 27 फरवरी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति ‘गंभीर’ है और इस क्रम में उन्होंने हाल ही में आठ साल की बच्ची की हत्या और एक किशोर को चाकू घोंपने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिचड़ीपुर में मृतक बच्ची के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होगी और दोषियों को मौत की सजा दिलाने के लिए सबसे अच्छे वकीलों की सेवा ली जाएगी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘खिचड़ीपुर में आठ साल की बच्ची की हत्या और कालकाजी में 17 साल के किशोर पर हमला की घटनाओं से मैं काफी चिंतित हूं। दिल्ली की कानून और व्यवस्था की स्थिति गंभीर है, मैं गृह मंत्री और उपराज्यपाल से अपील करता हूं कि स्थिति को देखते हुए उचित कार्रवाई करें।’’

बच्चही का खिचड़ीपुर से अपहरण कर लिया गया था। उसके माता-पिता ने कल्याणपुरी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने कहा कि बच्ची का शव शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से बरामद किया गया। इस घटना के सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली के खिचड़ीपुर की बच्ची की हत्या से दुखी हूं। पीड़ित परिवार से मिला और फास्ट ट्रैक अदालत में मामले की सुनवाई का आश्वासन दिया। हत्यारों को मौत की सजा दिलाने देने के लिए सबसे अच्छे वकीलों की सेवा ली जाएगी।’’

एक अन्य घटना में 17 वर्षीय एक किशोर की पिटाई की गई और उसे चाकू घोंप दिया। घायल किशोर ने तीन लोगों का विरोध किया था जो उसकी बहन को परेशान कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि घायल लड़के को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। लड़के की हालत में सुधार हो रहा है।

कालकाजी से विधायक आतिशी ने किशोर के परिवार वालों से मुलाकात की। विधायक ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त से भी बात की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

क्राइम अलर्टVIDEO: तेलंगाना में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?