लाइव न्यूज़ :

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, सोमवार से कुछ सुधार की उम्मीद

By भाषा | Updated: October 25, 2020 20:04 IST

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर’ ने कहा है कि अगले दो दिनों तक एक्यूआई का स्तर ''बेहद खराब'' रहने का अनुमान है लेकिन इस दौरान स्थिति और बिगड़ने की आशंका नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी ''बेहद खराब'' श्रेणी में बरकरार रही रविवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 349 दर्ज किया गया।

नयी दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी ''बेहद खराब'' श्रेणी में बरकरार रही लेकिन 26 अक्टूबर से इसमें थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है। सरकारी एजेंसियों ने यह जानकारी दी। वहीं, रविवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 349 दर्ज किया गया। अधिकारियों ने कहा कि रविवार सुबह मुंडका, आनंद विहार, जहांगीरपुरी, विवेक विहार और बवाना जैसे इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर ''गंभीर'' रहा लेकिन शाम होने तक मुंडका और विवेक विहार का एक्यूआई ''बेहद खराब'' श्रेणी में आ गया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर’ ने कहा है कि अगले दो दिनों तक एक्यूआई का स्तर ''बेहद खराब'' रहने का अनुमान है लेकिन इस दौरान स्थिति और बिगड़ने की आशंका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि धीरे-धीरे हवा के रफ्तार पकड़ने से स्थिति बेहतर होती चली जाएगी। सफर ने कहा कि सोमवार को वायु गुणवत्ता में सुधार होने का अनुमान है। एजेंसी ने कहा, ''मौजूदा स्थिति में 26 अक्टूबर तक कुछ सुधार होने की उम्मीद है।''

उसने कहा कि पराली जलाए जाने के मामलों की संख्या शुक्रवार को 1,292 जबकि शनिवार को यह कम होकर 867 रही। इससे पहले शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 346 और उससे एक दिन पहले 366 रहा था। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

इस बीच, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के अभियान ''रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'' की भी शुरुआत की है और इसको लेकर जागरूक करने के वास्ते शहर भर के 100 यातायात सिग्नल पर 2,500 पर्यावरण मार्शल तैनात किए गए हैं। यह अभियान सभी 70 विधानसभाओं में 26 अक्टूबर से चलाया जाएगा और 15 नवंबर तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक जारी रहेगा। 

टॅग्स :दिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें