दिल्ली : भोजनालय में बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या

By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:03 IST2021-08-12T20:03:38+5:302021-08-12T20:03:38+5:30

Delhi: Youth killed in dispute over bill payment in restaurant | दिल्ली : भोजनालय में बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या

दिल्ली : भोजनालय में बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या

नयी दिल्ली, 12 अगस्त उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सड़क किनारे एक भोजनालय में बिल भुगतान को लेकर कथित तौर पर मारपीट का शिकार हुए 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान दिलीप के रूप में की गयी है, जोकि भोजनालय में काम करता था। यह घटना बुधवार की है, जब भोजनालय में एक ई-रिक्शा चालक खाना खाने के बाद बिल का भुगतान किए बिना ही जा रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक बिल भुगतान को लेकर दोनों में बहस होने लगी। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक के कुछ दोस्त भी इस विवाद में कूद पड़े और झगड़ा बढ़ गया। दिलीप के साथ ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्तों ने मारपीट की। दिलीप के पेट में किसी ने घूंसा मारा और वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में दिल्ली के लाल बाग इलाके के रहने वाले राहुल को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Youth killed in dispute over bill payment in restaurant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे