Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रहेगा मौसम साफ, IMD का बड़ा अपडेट आया सामने; जानें होली तक कैसा रहेगा मौसम

By अंजली चौहान | Updated: March 7, 2025 07:14 IST2025-03-07T07:13:27+5:302025-03-07T07:14:41+5:30

Delhi Weather Update: आईएमडी ने आगे कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम दिशा से 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ आसमान साफ ​​रहा।

Delhi Weather Update 7 March 2025 IMD big update came out Know how the weather will be till Holi | Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रहेगा मौसम साफ, IMD का बड़ा अपडेट आया सामने; जानें होली तक कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रहेगा मौसम साफ, IMD का बड़ा अपडेट आया सामने; जानें होली तक कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में आए दिन बदलाव हो रहे है। किसी दिन तेज हवा तो किसी दिन गर्मी का एहसास दिल्ली वाले कर रहे है। दिल्ली में दिन गर्म होने लगे हैं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आसमान साफ ​​हो गया है और कोहरा नहीं है। कोहरा तो नहीं है, लेकिन सुबह के समय राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में धुंध छाई रहती है।

5 और 6 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से दिल्ली में मौसम की स्थिति प्रभावित हुई। दिन के समय चलने वाली इन हवाओं के कारण अपेक्षाकृत ठंड रही।

7 मार्च के लिए, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह के समय धुंध के साथ आसमान साफ ​​रहने का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

गौरतलब है कि आने वाले सप्ताह में दिल्ली के मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। IMD ने 7 मार्च से अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। 11 मार्च को इसके 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। 7 से 12 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

आईएमडी के अवलोकन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि और अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान वर्तमान में क्रमशः 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है। इसने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री सेल्सियस कम और अधिकतम तापमान दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आईएमडी ने आगे कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम दिशा से 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ आसमान साफ ​​रहा।

हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में बनी हुई है। सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 6 बजे AQI 167 दर्ज किया गया।

Web Title: Delhi Weather Update 7 March 2025 IMD big update came out Know how the weather will be till Holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे