उत्तरपूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सोमवार से जारी झड़पों के दौरान शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (DCP) अमित शर्मा घायल हो गए थे। जिसके बाद अब जाकर उन्हें अभी होश आया है। सोमवार को हुई हिंसा में आम नागरिक और हेड कांस्टेबल सहित पांच लोगों की मौत हो गई है और 105 लोग घायल हैं। डीसीपी आईपीएस अमित शर्मा फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। रात में उनका ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद सुबह 25 फरवरी को तकरीबन 9 बजे उन्हें होश आया है। दो सिटी स्कैन हो चुके हैं। एक फिर होगा। अमित शर्मा के अलावा कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हैं।
अधिकारी ने बताया कि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी के सिर और हाथ में चोट लगी है। उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारी के वाहन को भी आग लगा दी। सूत्रों ने बताया कि शर्मा बेहोश है और चिकित्सक उनका सीटी स्कैन करेंगे।
दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सोमवार को सीएए का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष हो गया और प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया। हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मृत्यु हो गयी और एक पुलिस उपायुक्त घायल हो गये। राजधानी के चांदबाग और भजनपुरा में भी संघर्ष होने की खबरें है।
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित शर्मा और एसीपी (गोकलपुरी) अनुज कुमार समेत कम से कम 11 पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के दौरान घायल हो गए। सीआरपीएफ के दो कर्मी भी इस दौरान घायल हो गए। हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मकानों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पम्प में आग लगा दी और पथराव किया। इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है।