दिल्ली हिंसा: अफवाहों के बीच पुलिस का बयान, कहा- घबराने की जरूरत नहीं, यहां सब कुछ सामान्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2020 11:08 PM2020-03-01T23:08:53+5:302020-03-01T23:08:53+5:30

Delhi violence: Police statement amid rumors says no need to panic, everything is normal here | दिल्ली हिंसा: अफवाहों के बीच पुलिस का बयान, कहा- घबराने की जरूरत नहीं, यहां सब कुछ सामान्य

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली पुलिस अफवाह फैलाने वाले अकाउंट पर करीबी नजर रख रही है और कार्रवाई कर रही है।तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा के बीच अफवाहों को लेकर पुलिस त्वरित एक्शन ले रही है। इस बीच पुलिस ने एक बयान दिया है। रजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा ने कहा कि यहां सबकुछ समान्य है। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ गए थे, फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घबराहट नहीं है, यहां भाई चारे का पूरा माहौल है। उन्होंने कहा कि हमारे मुस्लिम, हिंदू और सिख भाई साथ में है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।  हालांकि पुलिस ने अभी इन दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। 

वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई घंटों से स्थिति सामान्य बनी हुई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी घटना से इनकार किया और लोगों से शांति की अपील की।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि उसने सात मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए लेकिन कोई कारण नहीं बताया। स्टेशनों को बाद में खोल दिया गया। 

डीसीपी (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया, ‘‘पश्चिमी जिले के खयाला-रघुबीर नगर इलाके में तनाव को लेकर एक अफवाह की जानकारी मिली है। इसमें जरा भी सचाई नहीं है । सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जाती है क्योंकि स्थिति पूरी तरह सामान्य और शांतिपूर्ण हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तिलक नगर और खयाला इलाके में सांप्रदायिक तनाव संबंधी कुछ अफवाहें फैलायी गयी हैं।

यह सूचित किया जाता है कि तिलक नगर और खयाला तथा समूचे पश्चिमी जिला क्षेत्र में कहीं तनाव नहीं है । चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ’’ पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी जिलों में तनाव की ‘निराधार रिपोर्ट’ प्रसारित की गयी है । दिल्ली पुलिस अफवाह फैलाने वाले अकाउंट पर करीबी नजर रख रही है और कार्रवाई कर रही है।

साथ ही कहा कि द्वारका और बदरपुर इलाके में तनाव की अफवाह भी ‘‘बेबुनियाद’’ हैं । पश्चिमी दिल्ली में सुभाष नगर, तिलक नगर, जनकपुरी और खयाला सहित कई इलाके में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी और लोग हड़बड़ी में घरों की ओर लौट गए। तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया।

Web Title: Delhi violence: Police statement amid rumors says no need to panic, everything is normal here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे