Delhi Violence Update: अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च, अब तक 47 की मौत, हिंसा की कोई नई घटना नहीं

By भाषा | Updated: March 3, 2020 14:55 IST2020-03-03T14:55:48+5:302020-03-03T14:55:48+5:30

कई पीड़ितों ने शिकायत की है कि उन्हें सरकार की ओर से कोई चिकित्सा या कानूनी मदद नहीं मिल रही है। शिव विहार में हिंसा के शिकार हुए सैकड़ों लोगों को चमन पार्क में आश्रय गृह में रखा गया है। शिव विहार उन इलाकों में शामिल हैं, जो दंगों से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

Delhi violence Paramilitary forces flag march, 47 dead so far, no new incidents of violence | Delhi Violence Update: अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च, अब तक 47 की मौत, हिंसा की कोई नई घटना नहीं

पुलिस ने कथित रूप से हिंसा की अफवाहें उड़ाने को लेकर पूरी दिल्ली से 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Highlightsपीड़ितों ने दावा किया कि उन्हें केन्द्र या दिल्ली सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है।हिंसा का कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। कई दुकानें अब भी बंद हैं।

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही नुकसान का आकलन करने वाले दलों ने भी इन इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की।

इलाकों में हालात सामान्य, लेकिन तनावपूर्ण हैं। दंगा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और मदद पहुंचाने का काम तेज कर दिया गया है। लोग अपने वाहनों पर दंगा पीड़ितों के लिए राशन का सामान और दूध के डिब्बे ले जा रहे हैं।

हालांकि कई पीड़ितों ने शिकायत की है कि उन्हें सरकार की ओर से कोई चिकित्सा या कानूनी मदद नहीं मिल रही है। शिव विहार में हिंसा के शिकार हुए सैकड़ों लोगों को चमन पार्क में आश्रय गृह में रखा गया है। शिव विहार उन इलाकों में शामिल हैं, जो दंगों से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

पीड़ितों ने दावा किया कि उन्हें केन्द्र या दिल्ली सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है। कुछ वकीलों द्वारा लगाई गईं हेल्पडेस्क पर कई लोग शिव विहार में अपने घरों को देखने के लिए मदद मांगने आए हैं। हिंसा का कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। कई दुकानें अब भी बंद हैं।

एक दुकानदार ने कहा, ''कुछ दुकानें ही खुली हैं, जिनमें अधिकतर किराने की दुकानें हैं। बड़े शोरूम अब भी बंद हैं कि क्योंकि उनके मालिक कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते।'' अधिकारियों ने बताया कि इलाके में हालात शांतिपूर्ण हैं और हिंसा की कोई नयी घटना सामने नहीं आई है।

इस बीच, पुलिस ने कथित रूप से हिंसा की अफवाहें उड़ाने को लेकर पूरी दिल्ली से 40 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी वजह से रविवार रात शहर में दहशत फैल गई थी। पुलिस फ्लैग मार्च करने के अलवा जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्तफाबाद में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रही है। इन इलाकों में सीएए को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा का सबसे बुरा असर पड़ा है। इन इलाकों में सात मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे। 

Web Title: Delhi violence Paramilitary forces flag march, 47 dead so far, no new incidents of violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे