Delhi Violence Taja Khabar: ईरान ने कहा- भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा, अधिकारी इसे रोकें

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 3, 2020 09:56 IST2020-03-03T09:56:03+5:302020-03-03T09:56:03+5:30

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के संबंध में करीब 1300 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को 98 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दीं हैं। हिंसा में करीब 46 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल भी हुए हैं। 

Delhi Violence: Iran condemns the wave of organized violence against Indian Muslims | Delhi Violence Taja Khabar: ईरान ने कहा- भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा, अधिकारी इसे रोकें

दिल्ली हिंसा की ईरान ने की निंदा। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तरपूर्वी दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हिंसा के बाद अब शांतिपूर्ण माहौल है और लोग अपने कार्यों पर लौट आए हैं। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने देर रात एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा बताई है।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हिंसा के बाद अब शांतिपूर्ण माहौल है और लोग अपने कार्यों पर लौट आए हैं। हालांकि हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षाबलों की भारी संख्या में तैनाती है। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने देर रात एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा बताई है और कहा है कि ईरान इसकी निंदा करता है। दिल्ली हिंसा पर आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया देने वाला ईरान चौथा मुस्लिम बहुसंख्यक वाला देश है।

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा की ईरान निंदा करता है। सदियों से ईरान भारत का मित्र रहा है। हम भारतीय अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे सभी भारतीयों की सलामती सुनिश्चत करें और निर्रथक हिंसा को फैलने से रोकें। आगे बढ़ने का मार्ग शांतिपूर्ण संवाद और कानून का पालन करने से प्रशस्त होगा।

हांलाकि पिछले दिनों भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपील की थी कि एजेंसियां हिंसा को रोकने और परिस्थितियों को सामान्य बनाने का काम कर रही हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय संगठन इस संवेदनशील समय के दौरान गैर जिम्मेदाराना बयान न दें।

बता दें, उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के संबंध में करीब 1300 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को 98 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दीं हैं। हिंसा में करीब 46 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल भी हुए हैं। 

Iran condemns the wave of organized violence against Indian Muslims.

For centuries, Iran has been a friend of India. We urge Indian authorities to ensure the wellbeing of ALL Indians & not let senseless thuggery prevail.

Path forward lies in peaceful dialogue and rule of law.

— Javad Zarif (@JZarif) March 2, 2020

अफवाहों से रविवार को शहर के कुछ इलाकों में अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर,चांद बाग, शिव विहार,भजनपुरा, यमुनाविहार और मुस्तफाबाद में स्थानीय लोगों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं। ये स्थान हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। दिल्ली पुलिस ने 369 प्राथमिकियां दर्ज की हैं।

पुलिस ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के किसी भी इलाके से पिछले पांच दिनों में हिंसा की कोई सूचना नहीं है। जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्तफाबाद में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती है। 

Web Title: Delhi Violence: Iran condemns the wave of organized violence against Indian Muslims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे