Delhi Violence: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की साजिश से जुड़ी 20 हजार पेज की चार्जशीट

By स्वाति सिंह | Published: September 16, 2020 05:12 PM2020-09-16T17:12:41+5:302020-09-16T17:12:41+5:30

पुलिस की स्पेशल सेल अपने दफ्तर से चार्जशीट से भरे बक्से लेकर 2 गाड़ियों में निकली थी। साथी में डीसीपी कुशवाहा भी मौजूद थे।

Delhi Violence: Delhi Police 20 thousand page charge sheet related to conspiracy filed in court | Delhi Violence: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की साजिश से जुड़ी 20 हजार पेज की चार्जशीट

जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और शारजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं हो रही है।

Highlightsदिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़ी 20 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट में लगभग 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश हुई

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़ी 20 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली दंगों की साज़िश की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में लगभग 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश हुई। हालांकि अभी जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और शारजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं हो रही है। इनका नाम सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आएगा। पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट करीब 20 हजार पेज की है। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की स्पेशल सेल अपने दफ्तर से चार्जशीट से भरे बक्से लेकर 2 गाड़ियों में निकली थी। साथी में डीसीपी कुशवाहा भी मौजूद थे। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 15 आरोपियों में से एक आरोपी सफूरा जरगर बेल पर है। चार्जशीट में 745 गवाह हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगे से जुड़े एक मामले में सोमवार को दस दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। खालिद को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे 24 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत मे भेज दिया। खालिद को इस मामले में रविवार रात को गिरफ्तार किया गया था। 
 

Web Title: Delhi Violence: Delhi Police 20 thousand page charge sheet related to conspiracy filed in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे