दिल्ली हिंसा: मौजपुर, जाफराबाद समेत 4 जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया, भजनपुरा और खुरेजी खास में फ्लैग मार्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2020 07:13 PM2020-02-25T19:13:44+5:302020-02-25T19:13:44+5:30

स्थानीय व्यक्ति राकेश कुमार ने कहा कि करीब साढ़े तीन बजे यह यह घटना घटी। उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि स्थिति कैसे बिगड़ी। हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतिंत है। मेरा परिवार अपने घर के नजदीक ऐसी चीज देखकर डरा हुआ है।’’

Delhi violence: Curfew imposed in 4 places including Maujpur, Zafarabad, flag march in Bhajanpura and Khureji Khas | दिल्ली हिंसा: मौजपुर, जाफराबाद समेत 4 जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया, भजनपुरा और खुरेजी खास में फ्लैग मार्च

फिलहाल इलाके में पथराव रुक गया है। जबतक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती, हम वहां बने रहेंगे।

Highlightsविशेष पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और प्रवीर रंजन ने फ्लैग मार्च की अगुवाई की।विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था, उत्तरी क्षेत्र) गोलचा ने कहा, ‘‘ हम उपयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं।

उत्तर पूर्व दिल्ली के भजनपुरा और खुरेजी खास इलाके में मंगलवार को आगजनी और पथराव होने के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

भजनपुरा में बैटरी की एक दुकान जला दी गयी। उस दुकान में तोड़फोड़ की गयी। सड़क पर जली हुई बैटरियां बिखरी नजर आयीं। स्थानीय व्यक्ति राकेश कुमार ने कहा कि करीब साढ़े तीन बजे यह यह घटना घटी। उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि स्थिति कैसे बिगड़ी। हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतिंत है। मेरा परिवार अपने घर के नजदीक ऐसी चीज देखकर डरा हुआ है।’’

विशेष पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और प्रवीर रंजन ने फ्लैग मार्च की अगुवाई की। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था, उत्तरी क्षेत्र) गोलचा ने कहा, ‘‘ हम उपयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं। जरूरी बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और हल्के लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया गया है। हम बदमाशों को हिरासत में लेंगे और उनके विरुद्ध उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल इलाके में पथराव रुक गया है। जबतक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती, हम वहां बने रहेंगे। यदि जरूरत महसूस हुई तो हम अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करेंगे।’’ 

Web Title: Delhi violence: Curfew imposed in 4 places including Maujpur, Zafarabad, flag march in Bhajanpura and Khureji Khas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे