दिल्ली हिंसा: अदालत ने निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: March 14, 2020 06:06 IST2020-03-14T06:06:24+5:302020-03-14T06:06:24+5:30

ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विनोद कुमार गौतम ने हुसैन को रविवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। हुसैन की सात दिन की हिरासत समाप्त हो रही थी।

Delhi violence: Court sends suspended AAP councilor Tahir Hussain to three days police custody | दिल्ली हिंसा: अदालत ने निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन। (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले महीने उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की कथित हत्या के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विनोद कुमार गौतम ने हुसैन को रविवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। हुसैन की सात दिन की हिरासत समाप्त हो रही थी।

पिछले महीने उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की कथित हत्या के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विनोद कुमार गौतम ने हुसैन को रविवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। हुसैन की सात दिन की हिरासत समाप्त हो रही थी।

दिल्ली पुलिस ने पांच मार्च को हुसैन को गिरफ्तार किया था। दरअसल, यहां एक अदालत ने शर्मा की हत्या के संबंध में हुसैन की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसके जरिए उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण करने का अनुरोध किया था। उसके बाद हुसैन को अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

Web Title: Delhi violence: Court sends suspended AAP councilor Tahir Hussain to three days police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे