दिल्ली हिंसा: 436 प्राथमिकियां दर्ज, 1400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: March 3, 2020 23:08 IST2020-03-03T23:07:57+5:302020-03-03T23:08:37+5:30

पुलिस ने बताया कि 45 मामले शस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को पिछले छह दिनों में दंगे से संबंधित कोई फोन नहीं आया।

Delhi Violence: 436 FIR registered, more than 1400 people arrested or detained | दिल्ली हिंसा: 436 प्राथमिकियां दर्ज, 1400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मामले में 436 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 45 मामले शस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को पिछले छह दिनों में दंगे से संबंधित कोई फोन नहीं आया।

दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मामले में 436 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 45 मामले शस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को पिछले छह दिनों में दंगे से संबंधित कोई फोन नहीं आया।

अधिकारी ने बताया कि दंगा प्रभावित इलाकों में हालात अब नियंत्रण में हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान निहत्थे पुलिसकर्मियों पर बंदूक तानने वाले मोहम्मद शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया गया।

Web Title: Delhi Violence: 436 FIR registered, more than 1400 people arrested or detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे