दिल्ली अनलॉक: कोविड-19 से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर चालान जारी करने की संख्या बढ़ी

By भाषा | Updated: July 4, 2021 00:30 IST2021-07-04T00:30:52+5:302021-07-04T00:30:52+5:30

Delhi Unlocked: Number of issuance of challans increased for violation of rules related to Kovid-19 | दिल्ली अनलॉक: कोविड-19 से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर चालान जारी करने की संख्या बढ़ी

दिल्ली अनलॉक: कोविड-19 से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर चालान जारी करने की संख्या बढ़ी

नयी दिल्ली, तीन जुलाई दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर मॉल, बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ ही जिला प्रशासन ने अधिक संख्या में प्रवर्तन टीमों को तैनात किया तथा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के उल्लंघन को लेकर ज्यादा चालान जारी किए।

कोविड अनुकूल व्यवहार के संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेशों का उल्लंघन करने पर करीब 6,000-7,000 चालान जारी किए जा रहे हैं। इनमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने जैसे कई अन्य नियम के उल्लंघन शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 11 जिलों में 150 कानून प्रवर्तन टीमों ने 29 और 30 जून को क्रमश: 6,775 और 6,643 चालान जारी किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Unlocked: Number of issuance of challans increased for violation of rules related to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे