दिल्ली विश्विद्यालय किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी सहित अपने आठ पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:55 IST2021-06-28T19:55:07+5:302021-06-28T19:55:07+5:30

Delhi University to honor eight alumni including Kiren Rijiju, Hardeep Singh Puri | दिल्ली विश्विद्यालय किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी सहित अपने आठ पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा

दिल्ली विश्विद्यालय किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी सहित अपने आठ पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा

नयी दिल्ली, 28 जून दिल्ली विश्वविद्यालय केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और हरदीप सिंह पुरी समेत अपने आठ पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा। विश्वविद्यालय ने सोमवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने हिंदू कॉलेज में पढ़ाई की है, जबकि वर्तमान में केंद्रीय खेल मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री रिजिजू हंसराज कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।

बयान में कहा गया कि सम्मानित होने वालों में फिल्म निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली, पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और उत्तर प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार शामिल हैं।

अली ने हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है, जबकि खरे सेंट स्टीफंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। बेदी, मिश्रा और महंती विधि संकाय, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और कैंपस लॉ सेंटर के छात्र रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi University to honor eight alumni including Kiren Rijiju, Hardeep Singh Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे