दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक शुक्रवार को होगी
By भाषा | Updated: December 17, 2021 01:28 IST2021-12-17T01:28:26+5:302021-12-17T01:28:26+5:30

दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक शुक्रवार को होगी
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर पी सी जोशी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्यकारी परिषद की बैठक से पहले बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया।
कुलपति शुक्रवार को बैठक में अपनी नयी टीम की घोषणा कर सकते हैं। इस घटनाक्रम से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि जोशी, साउथ कैंपस की निदेशक सुमन कुंडू, प्रॉक्टर नीता सहगल और छात्र कल्याण के डीन राजीव गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया।
कार्यकारी परिषद की बैठक शुक्रवार को होने वाली है और कुलपति के तौर पर कार्यरत प्रोफेसर योगेश सिंह के अपनी नयी टीम की घोषणा करने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।