Delhi University 2024-2025 Session: छात्र हो जाएं तैयार, 2024-2025 सत्र में प्रवेश लेने वाले स्नातक छात्रों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी, इस दिन से कक्षाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2024 14:53 IST2024-08-03T12:49:05+5:302024-08-03T14:53:25+5:30

Delhi University 2024-2025 Session: स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र अगले साल सात जून को समाप्त होगा।

Delhi University 2024-2025 Session live update du classes new batch graduates begin August 29 academic calendar first-year undergraduate students  | Delhi University 2024-2025 Session: छात्र हो जाएं तैयार, 2024-2025 सत्र में प्रवेश लेने वाले स्नातक छात्रों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी, इस दिन से कक्षाएं

सांकेतिक फोटो

Highlightsस्नातक के नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी।नया सत्र एक अगस्त से शुरू किया जाना था।बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया।

Delhi University 2024-2025 Session: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को 2024-2025 सत्र में प्रवेश लेने वाले स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया। तय कार्यक्रम के अनुसार, स्नातक के नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी। नया सत्र एक अगस्त से शुरू किया जाना था, लेकिन अनियमितताओं के आरोपों के बीच संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों की घोषणा में देरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। स्नातक पाठ्यक्रमों का शैक्षणिक सत्र अगले वर्ष सात जून को अंतिम परीक्षाओं के साथ समाप्त हो जाएगा।

दूसरा सेमेस्टर दो दिनों के शीतकालीन अवकाश के बाद अगले साल 27 जनवरी से शुरू होगा। प्रायोगिक परीक्षाएं 25 मई से शुरू होंगी और इसी दिन सत्र की आखिरी कक्षा होगी। आमतौर पर मई के पहले सप्ताह में कक्षाएं लगना बंद हो जाती है। छात्रों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां अगले साल 29 जून से 20 जुलाई तक रहेंगी।

Web Title: Delhi University 2024-2025 Session live update du classes new batch graduates begin August 29 academic calendar first-year undergraduate students 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे