Delhi: द्वारका में घर में लगी आग, 2 वाहन समेत एक दुकान जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2025 09:45 IST2025-02-25T09:44:32+5:302025-02-25T09:45:41+5:30
Delhi: द्वारका सेक्टर 16 में एक घर में आग लग गई, जिससे दो वाहन, एक किराने की दुकान और भूतल पर घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया

Delhi: द्वारका में घर में लगी आग, 2 वाहन समेत एक दुकान जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
Delhi: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मकान में आग लग जाने से दो वाहन, घरेलू सामान और वहां स्थित एक किराना दुकान जलकर नष्ट हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के तीन बजकर 21 मिनट पर मिली, जिसके बाद आजाद नगर इलाके में घटनास्थल पर दमकल की आठ गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मामले में जांच जारी है।
Delhi
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) February 25, 2025
A major fire broke out at a house in Dwarka this morning
A total of 8 fire tenders were rushed to the spot
This happened in Azad Nagar Dwarka Sector 16,
"Fire was in two vehicles, domestic articles. Later it also engulfed A grocery shop. No one was injured in the… pic.twitter.com/8GHJx5kjDr
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पिछले सप्ताह एक अन्य घटना में, दिल्ली के नजफगढ़ के गोयला डेयरी इलाके में एक ई-रिक्शा गोदाम में आग लग गई थी, जिसमें 100 से अधिक ई-रिक्शा प्रभावित हुए थे, दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया।
आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इसके अलावा, 16 फरवरी को दिल्ली के शहजादा बाग इलाके में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर प्लास्टिक स्क्रैप में आग लग गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।