दिल्ली के मॉडल टाउन में पेट्रोल पंप की टैंक सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 10, 2018 05:38 IST2018-08-10T04:33:57+5:302018-08-10T05:38:01+5:30

दोनों को दमकलकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Delhi: Two labourers died while cleaning a tank at a petrol pump in Model Town area | दिल्ली के मॉडल टाउन में पेट्रोल पंप की टैंक सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

दिल्ली के मॉडल टाउन में पेट्रोल पंप की टैंक सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

नई दिल्ली, 10 अगस्त: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन मेंं गुरुवार को एक पेट्रोल पंप के टैंक की सफाई कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि राजीव (37) और बिट्टू (27) दो लाख लीटर क्षमता वाले टैंक की सफाई करने उतरे थे। दोनों को दमकलकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर के मुताबिक टैंक में अंदर जाने के बाद दोनों जब बहुत देर तक बाहर नहीं आए फिर शक हुआ, जिसके बाद दमकल विभाग को फोन करके सूचना दी गई।


वहीं दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि दोनों मजदूरों के पास सुरक्षा के कोई उपकरण और इंतजाम नहीं थे। जिस टैंकर में मास्क के साथ उतरने में खतरा है, वहां पर दोनों ही बिना मास्क और ऑक्सीन गए थे। ये एक बहुत बड़ी लापरवाही है। पुलिस दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ठेकेदार पवन को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Delhi: Two labourers died while cleaning a tank at a petrol pump in Model Town area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली