दिल्ली की टीम आर्यन खान, पांच अन्य मामलों की जांच करेगी: एनसीबी के उप महानिदेशक

By भाषा | Updated: November 5, 2021 20:51 IST2021-11-05T20:51:13+5:302021-11-05T20:51:13+5:30

Delhi team will probe Aryan Khan, five other cases: NCB DDG | दिल्ली की टीम आर्यन खान, पांच अन्य मामलों की जांच करेगी: एनसीबी के उप महानिदेशक

दिल्ली की टीम आर्यन खान, पांच अन्य मामलों की जांच करेगी: एनसीबी के उप महानिदेशक

मुंबई, पांच नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली की टीम अब आर्यन खान के मामले समेत छह मामलों की जांच करेगी। यह जानकारी एजेंसी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने यहां शुक्रवार को दी।

मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि यह एक प्रशासनिक फैसला है और एनसीबी दिल्ली की एक टीम शनिवार को मुंबई पहुंच रही है, जो जोन के छह मामलों की जांच करेगी, जिसमें आर्यन खान से संबंधित मामला भी शामिल है।

आर्यन बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे हैं। पिछले महीने की शुरुआत में एक क्रूज़ जहाज से कथित रूप से मादक पदार्थ मिलने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच, एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे ने इन खबरों का खंडन किया है कि उन्हें आर्यन मामले की जांच से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि नया कदम एनसीबी की मुंबई और दिल्ली की टीमों के बीच समन्वय को लेकर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi team will probe Aryan Khan, five other cases: NCB DDG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे