दिल्ली: जेएनयू कैंपस में विवाद जारी, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे लिखी गई अभद्र बातें

By विनीत कुमार | Updated: November 14, 2019 15:21 IST2019-11-14T15:07:49+5:302019-11-14T15:21:15+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रों ने गुरुवार को भी जेएनयू के प्रशासनिक भवन में घुसकर नारेबाजी की। हालांकि, विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे अभद्र टिप्पणी किसने लिखी इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Delhi: statue of Swami Vivekananda inside JNU was vandalized by miscreants | दिल्ली: जेएनयू कैंपस में विवाद जारी, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे लिखी गई अभद्र बातें

जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे लिखी गई अभद्र बातें (फोटो-एएनआई)

Highlightsजेएनयू में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के नीचे लिखी गई अभद्र बातेंजेएनयू में कई दिनों से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, गुरुवार को भी हुए प्रदर्शन

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के अंदर मौजूद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। साथ ही प्रतिमा के नीचे अभद्र टिप्पणी भी लिखी गई है। फिलहाल इस मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार है। ये सभी टिप्पणी बीजेपी को निशाना बनाकर लिखी गई हैं।

जेएनयू में पिछले कई दिनों से फीस वृद्धि के खिलाफ सहित तमाम दूसरी मांगे लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रों ने गुरुवार को भी प्रशासनिक भवन में घुसकर जमकर नारेबाजी की। हालांकि, विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे अभद्र टिप्पणी किसने लिखी इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे, सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।


इससे पहले बुधवार को जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार से छात्रावास फीस वृद्धि को लेकर उनसे बातचीत के लिए पहुंचे विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक में उनके खिलाफ दीवारों पर जगह- जगह नारे लिख दिये। शाम तक फीस में वृद्धि आंशिक रूप से वापस ले ली गयी और जेएनयू प्रशासन ने कहा कि छात्रावास नियमावली मसविदा से ड्रेस कोड और आने जाने के समय से जुड़े उपबंध भी हटा दिये गये हैं। 

दिन में जेएनयूएसयू की अगुवाई में सैंकड़ों विद्यार्थी कुलपति से बात करने के लिए प्रशासनिक ब्लॉक में घुस गये और बिल्डिंग में उनके एवं अन्य अधिकारियों के नहीं मिलने पर उन्होंने उनके कार्यालय के समीप की दीवारों पर कई बातें लिख दीं। उन्होंने कुलपति के कार्यालय के दरवाजों पर लिखा, 'आप हमारे कुलपति नहीं हैं, आप अपने संघ में लौट जाइए।' एक अन्य संदेश में लिखा था, ‘मामिदाला, बाय, बाय फोरएवर।’ दीवारों पर यह भी लिखा था, ‘नजीब को वापस लाइए।’ घड़ी पर लिख दिया गया, ‘टाईम फोर रिवोल्यूशन।’ 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi: statue of Swami Vivekananda inside JNU was vandalized by miscreants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे