दिल्ली के नारायणा में एक स्कूल और क्लस्टर बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 6 स्कूली बच्चे घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक स्कूल बस के एक क्लस्टर बस से टकरा जाने से छह बच्चे घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उसे हादसे के संबंध में सुबह सात बजकर 10 मिनट पर जानकारी मिली। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से कपूर अस्पताल ले जाया गया है।