अकाली दल विधायक ने नई दिल्ली में औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर पोती कालिख

By भाषा | Published: December 2, 2019 05:36 AM2019-12-02T05:36:46+5:302019-12-02T05:36:46+5:30

Akali Dal MLA: दिल्ली में अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने औरंगजेब लेन के नाम वाले साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी

Delhi: Signage On Aurangzeb Lane Painted Black By Akali Dal MLA | अकाली दल विधायक ने नई दिल्ली में औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर पोती कालिख

अकाली दल विधायक ने औरंगजेब के साइन बोर्ड पर पोती कालिख

Highlightsअकाली दल के विधायक ने औरंगजेब के नाम वाले साइन बोर्ड पर पोती कालिखअकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के इस कदम से सियासत गरमाई

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) सदस्यों के साथ लुटियन दिल्ली स्थित औरंगजेब लेन के नामपट्ट पर कालिख पोत दी और नामपट्टों व पाठ्यपुस्तकों से मुगल शासक का नाम हटाने की मांग की।

सिरसा ने कहा कि औरंगजेब एक ‘‘हत्यारा’’ था जिसने गुरु तेग बहादुर की हत्या की और गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को प्रताड़ित किया। सिरसा ने अपने कृत्य को उचित ठहराते हुए कहा, ‘‘गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के दिन लोगों को औरंगजेब के खूनी अतीत की याद दिलाने की जरूरत है।’’

डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यों को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी सड़क का नाम औरंगजेब के नाम पर नहीं हो और उसके बारे में स्कूल और कालेजों में नहीं पढ़ाया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘यह चौंकाने वाली बात है कि सिख गुरुओं पर अत्याचारों के बावजूद औरंगजेब का महिमामंडन किया गया। इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।’’

सिरसा ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद योजनाबद्ध तरीके से मुगल शासक का महिमामंडन किया गया। मुगल शासक के नाम पर न केवल सड़कों के नाम रखे गए बल्कि उसके बारे में स्कूल और कालेजों में भी पढ़ाया जाता है।’’ 

Web Title: Delhi: Signage On Aurangzeb Lane Painted Black By Akali Dal MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे