अमित शाह की डिनर डिप्लोमेसी में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे, गठबंधन की आगामी रणनीति पर हो सकती चर्चा 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 21, 2019 15:35 IST2019-05-21T15:29:19+5:302019-05-21T15:35:02+5:30

शिवसेना प्रमुख ठाकरे इस पार्टी में शामिल होंगे और लोकसभा चुनाव के परिणाम से दो दिन पहले हो रही इस बैठक में गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी।

Delhi: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray to attend dinner hosted by Amit Shah today | अमित शाह की डिनर डिप्लोमेसी में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे, गठबंधन की आगामी रणनीति पर हो सकती चर्चा 

File Photo

Highlightsभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह की ओर से आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा।उद्धव ठाकरे को इस पार्टी में शामिल करने के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी सौंपी थी। चुनावी गठबंधन के बाद भी शिवसेना और बीजेपी के बीच तनातनी सामने आती रही है। ऐसे में बीजेपी नहीं चाहती है कि उनकी अनुपस्थिति से कोई गलत संदेश जाता।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह की ओर से आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस डिनर पार्टी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की शिरकत को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिस पर अब विराम लग गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना प्रमुख ठाकरे इस पार्टी में शामिल होंगे और लोकसभा चुनाव के परिणाम से दो दिन पहले हो रही इस बैठक में गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। बता दें, उद्धव ठाकरे को इस पार्टी में शामिल करने के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी सौंपी थी। 



देखा जाता रहा है कि चुनावी गठबंधन के बाद भी शिवसेना और बीजेपी के बीच तनातनी सामने आती रही है। ऐसे में बीजेपी नहीं चाहती है कि उनकी अनुपस्थिति से कोई गलत संदेश जाता। वहीं, भाजपा के एक नेता ने कहा था कि हमने सभी सहयोगी दलों को इसमें (डिनर) आमंत्रित किया है। यह एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सहयोगी दलों को धन्यवाद भोज है।

सूत्रों का कहना है कि संभवत: बीजेपी आलाकमान डिनर डिप्लोमेसी के जरिए सहयोगी दलों की इच्छा जानना चाहती है ताकि सरकार गठन के समय कोई विरोध नहीं हो। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पहले भी साफ कर चुके हैं कि अगली सरकार में वह अपने बेटे चिराग पासवान को मंत्री बनवाना चाहते हैं चाहे इसके लिए उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर ही क्यों न होना पड़े। इसी तरह शिवसेना मौजूदा सरकार में खुद को कमतर आंके जाने वाले मंत्रालय दिए जाने पर सार्वजनिक तौर पर विरोध जता चुकी है।

Web Title: Delhi: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray to attend dinner hosted by Amit Shah today