दिल्ली के स्कूलों ने प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल करने की अनुमति के फैसले का स्वागत किया

By भाषा | Updated: December 17, 2021 23:45 IST2021-12-17T23:45:24+5:302021-12-17T23:45:24+5:30

Delhi schools welcome decision to allow direct classes | दिल्ली के स्कूलों ने प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल करने की अनुमति के फैसले का स्वागत किया

दिल्ली के स्कूलों ने प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल करने की अनुमति के फैसले का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर दिल्ली के स्कूलों ने केंद्र द्वारा नियुक्त वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के कक्षा छह और उससे ऊपर के लिए प्रत्यक्ष कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र लंबे समय तक पारस्परिक संवाद से वंचित थे।

शिक्षा निदेशालय ने भी एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए कहा कि शनिवार से स्कूल फिर से खुलेंगे। हालांकि, निजी स्कूलों में सोमवार से प्रत्यक्ष (आफलाइन मोड) कक्षाएं फिर से शुरू होने की संभावना है।

सीएक्यूएम ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए तत्काल प्रभाव से प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी।

रोहिणी में एमआरजी स्कूल की प्रधानाध्यापक अंशु मित्तल ने कहा, ‘‘हम सरकार की स्कूल फिर से खोलने की घोषणा का स्वागत करते हैं। छात्र पारस्परिक संवाद से वंचित थे।’’

करीब 2000 स्कूलों के संगठन ‘एक्शन कमेटी ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स’ ने कहा कि सर्दियों के मौसम के मद्देनजर स्कूल छात्रों का स्वागत करने के लिए अपने समय को समायोजित करने के बारे में सोच सकते हैं।

कमेटी के महासचिव भरत अरोड़ा ने कहा, ‘‘हमेशा की तरह स्कूल बिरादरी बच्चों का स्कूल में स्वागत करने के लिए तत्पर है। मुझे यकीन है कि स्कूल प्रत्यक्ष कक्षाओं के सुरक्षित और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेंगे।’’

वहीं ‘ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ आप (सरकार) स्कूलों को फिर से खोल रहे हैं और दूसरी तरफ शिक्षक या स्कूली कर्मचारियों को आप कोविड ड्यूटी पर तैनात कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi schools welcome decision to allow direct classes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे