दिल्ली में ये क्या हो रहा? 3 दिनों में मिली 10 स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी, जानें मासूम छात्रों की जान का दुश्मन कौन?

By अंजली चौहान | Updated: July 16, 2025 11:35 IST2025-07-16T11:33:53+5:302025-07-16T11:35:06+5:30

Delhi Bomb Threats: पुलिस के अनुसार, पिछले तीन दिनों में लगभग दस स्कूलों और एक कॉलेज को बम की धमकी मिली है।

Delhi schools receive bomb blast threat in 3 days know the updates | दिल्ली में ये क्या हो रहा? 3 दिनों में मिली 10 स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी, जानें मासूम छात्रों की जान का दुश्मन कौन?

दिल्ली में ये क्या हो रहा? 3 दिनों में मिली 10 स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी, जानें मासूम छात्रों की जान का दुश्मन कौन?

Delhi Bomb Threats: राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक कई स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। धमकी भरे संदेश के सामने आते ही सनसनी मच गई और फौरन दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है। बुधवार सुबह, सरदार पटेल विद्यालय ने पुलिस की सलाह पर आज के लिए स्कूल बंद रखने की घोषणा की। अधिकारियों के अनुसार, जिन स्कूलों को धमकियाँ मिलीं उनमें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज़ खास स्थित द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी के लगभग दस स्कूलों और एक कॉलेज को पिछले तीन दिनों में ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अस्थायी रूप से स्कूल बंद कर दिए गए।

अलर्ट के बाद, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते के जवानों को स्कूल परिसर में तैनात किया गया। प्रभावित इलाकों में दमकल की गाड़ियाँ भी भेजी गईं। 

सरदार पटेल विद्यालय ने स्कूल में नामांकित छात्रों के अभिभावकों को भेजे गए एक ईमेल में कहा, "आज सुबह मिली संभावित बम की धमकी के कारण, और पुलिस की सलाह के अनुसार, सरदार पटेल विद्यालय आज, 16 जुलाई, 2025 को बंद रहेगा। एक बम निरोधक दस्ता परिसर की पूरी तरह से सफाई कर रहा है। हम आपको अपडेट देते रहेंगे।" 

राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर तैनात किया गया। अधिकारियों के अनुसार, सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद, दमकल गाड़ियों और पुलिस की टीमों को वहाँ भेजा गया।

अग्निशमन विभाग ने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और जाँच जारी है। इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी बम की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि ईमेल में दावा किया गया था कि लाइब्रेरी में बम रखा गया है। दोनों जगहों को खाली करा दिया गया है और दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर मौजूद है। स्कूल की घेराबंदी कर दी गई है और गहन ए.एस. जाँच की जा रही है। 

दिल्ली पुलिस के अनुसार, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि किसी अन्य कॉलेज ने उन्हें अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है। 

सोमवार को, दिल्ली के चाणक्यपुरी और द्वारका इलाके के दो स्कूलों को भी दिल्ली पुलिस के मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली थी। तलाशी अभियान में कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी स्कूल को भेजे गए ईमेल में तमिलनाडु सरकार विरोधी संदेश थे। पुलिस ने आगे कहा कि वे धमकियों की जाँच कर रहे हैं।

Web Title: Delhi schools receive bomb blast threat in 3 days know the updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे