दिल्ली: सत्येंद्र जैन ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य परियोजना स्थलों का दौरा किया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 19:26 IST2021-06-02T19:26:22+5:302021-06-02T19:26:22+5:30

Delhi: Satyendar Jain visits health project sites under construction | दिल्ली: सत्येंद्र जैन ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य परियोजना स्थलों का दौरा किया

दिल्ली: सत्येंद्र जैन ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य परियोजना स्थलों का दौरा किया

नयी दिल्ली, दो जून दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को बहु स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजना स्थलों का दौर कर स्थिति का जायजा लिया।

जैन ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इन परियोजनाओं की स्थिति का विवरण साझा किया और परियोजना स्थलों की तस्वीरें भी साझा कीं। इनमें से एक परियोजना कोविड-19 देखभाल केंद्र से संबंधित है।

उन्होंने कहा, '' लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल की नयी निर्माणाधीन इमारत का दौरा किया। नए भवन में बिस्तरों की संख्या को 270 से बढ़ाकर 400 बिस्तर तक करने के निर्देश दिए। ये 400 बिस्तर आने वाले समय में कोविड-19 के उपचार के लिए पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगे।''

अन्य ट्वीट में मंत्री ने मादीपुर की एक परियोजना का विवरण साझा किया और कहा कि इसका निर्माण वर्ष 2022 तक पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, '' दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को नया रूप देने के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा मादीपुर में एक नया अस्पताल बनाया जा रहा है। निर्माण स्थल का दौरा किया। काम तेज गति के साथ जारी है।''

स्वास्थ्य मंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल की नयी निर्माणाधीन इमारत का भी दौरा किया।

इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा ज्वालापुरी में बनाए जा रहे नए अस्पताल के बारे में भी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Satyendar Jain visits health project sites under construction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे