दिल्ली: मंडावली में मंदिर का हिस्सा गिराने पर बवाल, अवैध रेलिंग तोड़ने को लेकर प्रशासन से भिड़े प्रदर्शनकारी

By अंजली चौहान | Updated: June 22, 2023 13:32 IST2023-06-22T13:22:15+5:302023-06-22T13:32:13+5:30

दिल्ली के मंडावली में शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने को लेकर प्रशासन से हिंदू संगठनों की भिड़त हो गई। जिसके बाद इलाके में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

Delhi Ruckus over demolition of part of temple in Mandawali protesters clash with administration for breaking illegal railing | दिल्ली: मंडावली में मंदिर का हिस्सा गिराने पर बवाल, अवैध रेलिंग तोड़ने को लेकर प्रशासन से भिड़े प्रदर्शनकारी

फाइल फोटो

Highlights गुरुवार को मंडावली में मंदिर का अवैध हिस्सा गिराने पर बवाल मंदिर की रेलिंग फुटपाथ पर बनी है इलाके में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित एक शनि मंदिर का अवैध हिस्सा गिराने को लेकर गुरुवार को बवाल हो गया। मंदिर का अवैध रेलिंग का हिस्सा गिराने पहुंची टीम का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते लोग प्रशासन की टीम से ही भिड़ गए।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदू मंदिर का हिस्सा गिराने का विरोध कर रहे लोगों में भारी संख्या में महिलाओं और नौजवान शामिल है। गौरतलब है कि इलाके में स्थिति को बेकाबू होता देख भारी संख्या में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। 

जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी की शिकायत के बाद पूर्वी जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथ पर पेड़ के नीचे बने मंदिर के एक हिस्से को गिराने की प्रक्रिया की जा रही थी।

इसके लिए अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दे दिया गया था। बावजूद इसके लोग इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं और मंदिर के सामने हिंदू संगठनों की भारी भीड़ उमड़ी है जो प्रदर्शन कर रही है। 

हिंदू संगठन प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी और धरना दे रहे हैं। इसी दौरान लोगों की सुरक्षाकर्मियों के साथ तीखी झड़प हो गई। ऐसे में इलाके में और अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

अर्ध सैनिक बल की तैनाती 

जानकारी के अनुसार, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंदिर के पास पुलिस व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

प्रशासन का कहना है कि पेड़ के नीचे एक साल पहले मंदिर बनाया गया था। लोहे की रेलिंग लगाकर फुटपाथ को घेरा जा रहा है। ऐसे में रास्ते को खाली कराने के लिए और अवैध निर्माण को हटाने के लिए ये कार्रवाई की जा रही जिसका हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। 

मंडालवी में पेड़ के नीचे बने मंदिर को हटाने की सूचना जैसे ही मिली भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग और अन्य जनता इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग बुधवार से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और नारे बाजी कर रहे हैं। 

बता दें कि यमुना पार में प्रशासन को पीडब्ल्यूडी, पुलिस व निगम के साथ मिलकर कई धार्मिक स्थलों को हटाना है। दिल्ली उपराज्यपाल द्वारा धार्मिक कमेटी की अनुशंसा पर प्रशासन जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले कार्रवाई कर रहा है।  

Web Title: Delhi Ruckus over demolition of part of temple in Mandawali protesters clash with administration for breaking illegal railing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे