दिल्ली में COVID के 2716 नए केस, 21 मई के बाद सबसे अधिक मामले, संक्रमण दर बढ़कर 3.64%

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 1, 2022 07:18 PM2022-01-01T19:18:08+5:302022-01-01T19:28:13+5:30

दिल्ली ने शनिवार को 2,716 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 51% अधिक है।

Delhi reports 2716 fresh COVID cases today 51% higher than yesterday's tally positivity rate climbs to 3-64% | दिल्ली में COVID के 2716 नए केस, 21 मई के बाद सबसे अधिक मामले, संक्रमण दर बढ़कर 3.64%

1.52 करोड़ पहली खुराक और 1.11 करोड़ दूसरी खुराक शामिल हैं।

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में सकारात्मकता दर बढ़कर 3.64% हो गई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है।मिजोरम में फिलहाल 1735 मरीजों का उपचार चल रहा है।

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,716 नये मामले सामने आए। गत 21 मई के बाद से मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हुई।

कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 6,360 है। नए साल के दिन, राष्ट्रीय राजधानी ने भी एक कोविड से संबंधित मौत दर्ज की। CoWIN पोर्टल के अनुसार, दिल्ली में शनिवार शाम तक 2.64 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें 1.52 करोड़ पहली खुराक और 1.11 करोड़ दूसरी खुराक शामिल हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से बचाव के लिए 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए शनिवार को पंजीकरण शुरू हुआ। केंद्र सरकार ने तीन जनवरी से युवा आबादी के टीकाकरण की घोषणा की है। सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक भारत के महापंजीयक के आंकड़ों में दिल्ली में इस श्रेणी में करीब 10 लाख किशोर हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे परिवार में अर्हता रखने वाले बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए पंजीकरण कराएं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित! नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है। मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रजिस्ट्रेशन करें।’’ इस आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए दिल्ली के केंद्रों में भी तैयारी चल रही है।इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल कोवैक्सीन की खुराक दी जानी है।

मिजोरम में सामने आये कोविड-19 के 265 नये मामले

मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 265 नये मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,41,665 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 544 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नये मरीजों में 53 बच्चे तथा आइजोल दक्षिण से विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जीपीएम) के विधायक सी लालसावियुंग शामिल हैं तथा रविवार को शनिवार की तुलना में 22 अधिक नये मामले सामने आये। अधिकारी के अनुसार दैनिक संक्रमण दर कल की 9.69 फीसद से बढ़कर आज 19.62 फीसदी हो गयी जबकि फिलहाल 1735 मरीजों का उपचार चल रहा है।

सरकार का कहना है कि अबतक 1,39,386 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है एवं 15.08 लाख से अधिक कोविड-19 परीक्षण किये गये हैं। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजवामी के मुताबिक शुक्रवार तक 7.30 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।

Web Title: Delhi reports 2716 fresh COVID cases today 51% higher than yesterday's tally positivity rate climbs to 3-64%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे