Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 2,683 ताजा मामले दर्ज, 27 लोगों की मौत, संक्रमण दर 5.09 फीसदी
By रुस्तम राणा | Updated: February 1, 2022 21:15 IST2022-02-01T19:52:35+5:302022-02-01T21:15:40+5:30
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,683 नए मामले सामने आए और 27 मौतें हुई, जबकि 4,837 लोग इस बीमारी से ठीक हुए।

Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 2,683 ताजा मामले दर्ज, 27 लोगों की मौत, संक्रमण दर 5.09 फीसदी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। बीते दो दिनों यहां तीन हजार से भी कम दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,683 नए मामले सामने आए और 27 मौतें हुई, जबकि 4,837 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। दिल्ली में लगातार संक्रमण दर और सक्रिय मामलों में भी कमी देखी जा रही है।
बीते 24 घंटे में यहां पॉजिटिविटी रेट 5.09 फीसदी है और सक्रिय मामले 16,548 हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 27 और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में अब तक संक्रमण के 18,32,951 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25,892 मरीजों की मौत हो चुकी है।
COVID- 19 | Delhi reports 2,683 new cases, 27 deaths and 4,837 recoveries. Positivity rate 5.09%
— ANI (@ANI) February 1, 2022
Active cases 16,548 pic.twitter.com/QzACmgxIDY
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली में 2,779 नए मामले दर्ज किए गए थे और 38 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि 5,502 लोग इस बीमारी से ठीक हुए थे। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 6.20 फीसदी दर्ज की गई थी। वहीं देश की राजधानी में 18, 729 कोरोना के सक्रिय मामले थे।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को सप्ताहांत कर्फ्यू और शहर में गैर-जरूरी दुकानों को खोलने की सम-विषम प्रणाली को हटाने का फैसला किया था, इसके अलावा रेस्तरां, बार, सिनेमा हॉल और थिएटर को 50% क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी थी। 29 जनवरी से कोविड की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है।
सरकारी कार्यालयों को भी 50% कर्मचारियों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। स्कूल अभी बंद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय डीडीएमए की अगली बैठक में लिया जाएगा।
बार और रेस्तरां को 50% बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया गया है। सिनेमा हॉल, थिएटर 50% क्षमता पर चलेंगे। अधिकतम 200 मेहमानों को खुले क्षेत्रों में विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति है और इनडोर स्थानों पर 50% तक की क्षमता