ओमीक्रोन: दिल्ली में 'कोरोना विस्फोट', एक दिन में मिले 1796 नए केस, संक्रमण दर अब 2.44 प्रतिशत

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2021 10:07 PM2021-12-31T22:07:44+5:302021-12-31T22:19:31+5:30

दिल्ली में कोरोना के मामले में शुक्रवार को भी रिकॉर्ड संख्या में उछाल आया। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना के दिल्ली में 483 ज्यादा नए केस आए।

Delhi reports 1796 COVID cases jump of 36 percent than previous day | ओमीक्रोन: दिल्ली में 'कोरोना विस्फोट', एक दिन में मिले 1796 नए केस, संक्रमण दर अब 2.44 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना के 1700 से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोरोना के गुरुवार के मुकाबले 400 से अधिक नए केस आए सामने।पिछले करीब सात महीनों में दिल्ली में पहली बार एक दिन में 1796 नए कोरोना केस।दिल्ली में अब संक्रमण दर भी बढ़कर 2.44 प्रतिशत हो गई है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 1796 नए मामले सामने आए। गुरुवार के 1313 के मुकाबले नए केस में ये करीब 36 प्रतिशत की उछाल है। साथ ही पिछले करीब सात महीनों में यह पहली बार है जब इतने मामले एक दिन में सामने आए हैं। माना जा रहा है कि कोरोना के मामलों में ये बेतहाशा तेजी ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से है।

दिल्ली में पॉजिटिविटि रेट 2.44 प्रतिशत हुआ

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पॉजिटिविटि रेट अब 2.44 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर अब 4410 हो गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को 467 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए। ऐसे में अब तक राजधानी में 14,18,694 मरीज महामारी से ठीक हो चुके हैं। बता दें कि दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट महज 0.1 प्रतिशत ही था जो अब बढ़कर 2.44 फीसदी पहुंच गया है।


महाराष्ट्र में 8 हजार से अधिक नए कोरोना केस

महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में उछाल जारी है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं गत 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले में चार ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। राज्य में गुरुवार को कुल 5,368 मामले आए थे। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि है।

उन्होंने बताया कि इन चार मामलों में एक-एक मरीज वसई-विरार, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर और पनवेल के हैं। बताते चलें कि भारत में ओमीक्रोन के कुल पुष्टि वाले मामले 1200 से पार हो चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में ओमीक्रोन से संक्रमित एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।  

Web Title: Delhi reports 1796 COVID cases jump of 36 percent than previous day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे